Pages

Sunday, March 28, 2010

सवाल...

उन्हें 'सच्चा' या 'झूठा', क्या कहोगे ऐ मेरे खुदा ?

जो खुद से झूठ लेकिन, दूसरों से सच बोलते हैं...!

जयकरन सिंह भदौरिया 'जय'

दुश्वारियां ...

राह- ऐ -मंजिल की दुश्वारियां, अब ख़त्म हो चली हैं

अपनी परछाई पीछे छोड़ आया हूँ, लड़ने के लिए...!

जयकरन सिंह भदौरिया 'जय'

चोर...

एक रात मेरे घर,

एक चोर आया,

मुझको हड़काते हुए जगाया,

बोला...

जो कुछ भी है सब निकाल दीजिये,

अन्यथा,

अपनी जान की खैर मत समझिये,

मैंने कहा भाई साहब,

आप कुछ दिन पहले भी तो आये थे,

दिन में तलाशी का वारंट लाये थे,

पहन रखी थी वर्दी,

बिल्ला यू. पी. पी. का लगाये थे,

मेरा सब कुछ लूटकर,

इच्छाओं को सूट कर,

गाँधी जी के तीन बंदरों का सिद्धांत,

हड़का कर समझाए थे,

आज आप रात में,

वर्दी नहीं साथ में,

लगता नहीं कि आप चोर हैं,

संभवतः मेरी कविताओं से भाव विभोर हैं,

उसने कहा जी नहीं,

मै आज भी थाने पर गया था,

पच्चीस प्रतिशत पर वर्दी मांग रहा था,

इतने में मेरा 'मौसेरा भाई' आया,

पचास प्रतिशत का लालच दिखाया,


वर्दी हथियाया,

मेरा मामला इस शर्त पर तय कराया,

कि...

यदि हम सफल होकर आयेंगे,

निर्धारित परसेंटेज पहुंचाएंगे,

तो वे अगली बार साथ चलेंगे,

थोडी दूरी पर रहेंगे,

मौके पर वारदात के बाद ही जायेंगे...!

बेरुखी...

तुम्हारी बेरुखी ने लाज रख ली मयखाने की,

तुम आँखों से पिला देते तो मयखाने कहाँ जाते...?

इल्जाम...

वो इस कदर गुनगुनाने लगे है,

के सुर भी शरमाने लगे है...

हम इस कदर मशरूफ है जिंदगी की राहों में,

के काटों पर से राह बनाने लगे है...

इस कदर खुशियाँ मनाने लगे है,

के बर्बादियों में भी मुस्कुराने लगे है...

नज्म एसी गाने लगे है,

की मुरझाए फूल खिलखिलाने लगे है...

चाँद ऐसा रौशन है घटाओ में,

की तारे भी जगमगाने लगे है...

लोग अपने हुस्न को इस कदर आजमाने लगे है,

के आईनों पर भी इल्जाम आने लगे है...


- 'हिमांशु डबराल'

बेबाक...

तुझमे सुनने की तासीर नहीं तो कान बंद रख,

हमें तो बेबाक बोलने की आदत है ...!

जयकरन सिंह भदौरिया 'जय'

तन्हाई...

वो आये थे हमारे अकेलेपन का इलाज करने,

बेचारे खुद भी मरीज़ - ए - तन्हाई हो गए ...!

जयकरन सिंह भदौरिया 'जय'

शायर ...

दिल के जख्मों को मैंने लफ्जों का लिबास दे दिया,

और वो कहते हैं के यार तुम तो शायर हो गए ...!

जयकरन सिंह भदौरिया 'जय'